top of page
peepaltree2.jpg

समाज के जीवित, श्वसित वन में, शिक्षक ही वह पेड़ हैं जो कि विद्या के फल बनाते हैं |

 

इन विद्या के वाहनों की मज़बूत जड़ें बनने को उचित पालन - पोषण की आवश्यकता है,

यानि कि पढाई के प्रभावी तरीकों के लिए ज़रूरी ज्ञान, कौशल व अभिवृत्ति |

 

हम 21वीं सदी के शिक्षकों के लिए ऐसी ही उपजाऊ ज़मीन बनाते हैं |

हमारे  कार्यक्रम : 

अश्वत्थ के अंतर्गत हम यह कार्य कर रहे हैं -

* शिक्षकों का नेतृत्व बढ़ने के लिए शिक्षक अनुशिक्षण (कोचिंग) कार्यक्रम 

* शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर प्री-सर्विस शिक्षकों के लिए नयी शिक्षा प्रणाली सीखने के अवसर

* प्री-सर्विस व इन-सर्विस शिक्षकों के बीच बातचीत व सहयोग बढ़ाने के लिए शिक्षक चौपाल 

 

यदि आप भी हमारी तरह शिक्षकों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण मानते हैं, तो हमसे जुड़ें !

bottom of page